एक वन में एक पेड़ की खोह में एक चकोर रहता था। उसी पेड़ के पास बहुत सारे पेड़ थे जिनपर फल और बीज उगते थे जिनसे चकोर अपना पेट भरकर चकोर मस्त पड़ा रहता। एक दिन उड़ते-उड़ते एक दूसरा चकोर उस पेड़ की टहनी पर बैठा। दोनों में बातें हुईं। दूसरे चकोर को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह केवल पेड़ों के फल और बीज चुगकर जीवन गुजार रहा है। दूसरे ने उसे बताया-